ISCPress

जंग हुई तो इस्राईल का विनाश तय, यमन तल अवीव का डरावना ख्वाब

जंग हुई तो इस्राईल का विनाश तय, यमन तल अवीव का डरावना ख्वाब

इस्राईल के एक वरिष्ठ सुरक्षाधिकारी ने कहा है कि इस्राईल और हिज़्बुल्लाह के बीच जंग की संभावना कम नहीं हुई है. इस्राईल के इस सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर ने कहा की इस्राईल के सामने यमन भी संकट बनकर उभर रहा है. इस्राईल किसी भी जंग में फंसता है तो उसे यमन की ओर से खतरनाक हमलों का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि ग़ज़्ज़ा में हुई हाल ही की झड़पों के दौरान इस्राईल की ओर से यमन पर भी हमले करने की ख़बरें आई थी. इसी बात को लेकर इस्राईल के इस्राईल के सिक्योरिटी ऑफिसर्स को डर है कि किसी भी संभावित जंग में उन्हें दक्षिण से यमन के कड़े हमलों का सामना करना होगा।

चैनल 24 ने इस्राईल के सीनियर ऑफिसर्स के हवाले से खबर देते हुए कहा कि इस्राईल का मुख्य डर अब यमन के अंसारुल्लाह को लेकर है जो हिज़्बुल्लाह लेबनान के साथ मिलकर अपनी इन्तेक़ामी कार्रवाई कर सकता है.
वहीँ हिज़्बुल्लाह लेबनान ने इस्राईल की बयानबाज़ियों पर जवाब देते हुए कहा है की अगर इस्राईल लेबनान पर हमला करने की भूल करता है तो यह इस्राईल के विनाश की प्रक्रिया को और तेज़ कर देगा।

हिज़्बुल्लाह की केंद्रीय समिति के सीनियर मेंबर हसन ने कहा कि पिछले 40 साल में इस्राईल हमारी ताक़त और सच्चाई को अच्छी तरह जान चुका है वह कई छोटी बड़ी जंगों में हमारी ताक़त और सच्चाई दोनों को अच्छी तरह जान चुका है।

Exit mobile version