इब्राहीम रईसी की दो टूक, बाइडन से मिलने की कोई इच्छा नहीं इब्राहीम रईसी हाल ही में ईरान में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में भारी मतों से विजेता हुए हैं।
इब्राहीम रईसी ईरान के चीफ जस्टिस के पद पर रहते हुए राष्ट्रपति चुनाव लड़े हैं। सोमवार को एक प्रेस वार्ता में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि तेहरान अपने बैलेस्टिक मिसाइल और क्षेत्रीय मिलिशिया के समर्थन पर बातचीत के लिए तैयार नहीं है।
इब्राहीम रईसी ने कहा कि वह मानवाधिकारों के समर्थक हैं। एक रूसी पत्रकार द्वारा बाइडन से मुलाकात की संभावना के बारे में पूछे जाने पर इब्राहीम रईसी ने साफ और स्पष्ट शब्दों में कहा कि, नहीं।
ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते में अमेरिका के वापसी के लिए विएना में वार्ता हो रही है । ईरान कहता रहा है कि अमेरिका की ओर से प्रतिबंध हटाए बिना परमाणु समझौते में उसकी वापसी का कोई औचित्य ही नहीं है।
ऐसे में अमेरिका की ओर से प्रतिबंध हटाने की अवस्था में रूसी पत्रकार ने पुछा कि अगर बाइडन ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाते हैं तो क्या आप बाइडन से मुलाक़ात करेंगे ? जिस पर जवाब देते हुए इब्राहीम रईसी ने साफ़ शब्दों में कहा कि नहीं !
याद रहे कि शुक्रवार को ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इब्राहीम रईसी ने यह बातें कहीं।