Site icon ISCPress

हिजबुल्लाह जिंदा है, बेरूत में ईरानी विदेश मंत्री अराक़ची का बयान

हिजबुल्लाह जिंदा है, बेरूत में ईरानी विदेश मंत्री अराक़ची का बयान

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराक़ची एक प्रतिनिधिमंडल के साथ लेबनान के हिज़्बुल्लाह के पूर्व महासचिव शहीद सैयद हसन नसरुल्लाह और हिज़्बुल्लाह के कार्यकारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष शहीद सैयद हाशिम सफीउद्दीन के जनाज़े में शामिल होने के लिए बेरूत पहुंचे।

उन्होंने कहा, “आज का जनाज़ा यह दिखाएगा और पूरी दुनिया देखेगी कि प्रतिरोध (मुक़ावमत) ज़िंदा है। हिज़बुल्लाह ज़िंदा है और अपने आदर्शों के प्रति वफादार है। इंशा अल्लाह, प्रतिरोध का रास्ता जारी रहेगा और अंतिम विजय अवश्य प्राप्त होगी।”

विदेश मंत्री ने कहा, “आज मैं और मेरे सहयोगी, लेबनान की इस महान जनसभा में एक छोटी सी बूंद के समान होंगे, जो आजादी और प्रतिरोध के इन नायकों के जनाज़े में शामिल हो रहेहै।”

उन्होंने आगे कहा, “आज मैं इस्लामी गणराज्य ईरान की सरकार और ईरान की जनता की ओर से बेरूत आया हूं, ताकि इस्लामी उम्मत के दो वीर योद्धाओं और लेबनान के सबसे बहादुर, निष्कलंक पुत्रों के जनाज़े में शामिल हो सकूं, जिन्होंने प्रतिरोध की मजबूती, क़ब्ज़ाधारियों के खिलाफ संघर्ष और इज़रायल को कब्जे वाली ज़मीन से बाहर निकालने के लिए अपना बलिदान दिया। अंततः वे इस महान शहादत के दर्जे पर पहुंचे।”

ईरान के शीर्ष राजनयिक ने यह भी बताया कि “ईरान की संसद के अध्यक्ष भी जल्द ही बेरूत पहुंचेंगे। बहुत सारे ईरानी अधिकारी और ईरान के आम लोग भी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते थे, ताकि लेबनान की जनता के साथ मिलकर इन दोनों नायकों को अंतिम विदाई दे सकें।”

Exit mobile version