ISCPress

हमास की इस्राईल को चेतावनी, मस्जिदे अक़्सा हमारी रेड लाइन

हमास की इस्राईल को चेतावनी, मस्जिदे अक़्सा हमारी रेड लाइन

फिलिस्तीन के इस्लामिक रेजिस्टेंस मूवमेंट (हमास) ने एक बयान जारी कर अप्रवासी इस्राईली नागरिकों और सैनिकों को अल-अक्सा मस्जिद पर किसी भी हमले को लेकर चेतावनी दी है।

फिलिस्तीन टुडे के हवाले से खबर देते हुए मेहर समाचार एजेंसी ने कहा है कि इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन “हमास” ने बुधवार को अल-अक्सा मस्जिद पर हमला करने और और मस्जिद के सहन में बलिदान समारोह आयोजित करते हुए पशु वध करने की इस्राईल की शत्रुतापूर्ण नीतियों के बारे में एक बयान जारी किया है।

फिलिस्तीन टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, हमास इस्लामिक रेसिस्टेंस मूवमेंट ने अपने बयान में कहा है कि “अल-अक्सा मस्जिद में वध समारोह आयोजित करने का इस्राईल का निर्णय एक बहुत ही उत्तेजक कदम है।

हमास ने इस्राईल के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि इस्राईल की इस हरकत से तनाव बढ़ सकता है। मस्जिदे अक्सा हमारी रेड लाइन हैं और इस्राईल को अपनी इन हरकतों के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। हमास ने अपने बयान में देश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह मस्जिदे अक्सा में इस्राईल की इन घिनौनी हरकतों को पूरा ना होने दें। फिलिस्तीन के विभिन्न वर्गों को सामने आना होगा ताकि ज़ायोनी लॉबी अपने इस अपमानजनक उद्देश्य में कामयाब ना हो सके।

हमास ने फिलिस्तीनी जनता से मस्जिदे अक्सा की रक्षा करने का आह्वान किया है। हमास ने अरब जगत एवं इस्लामी देशों से अपील की है कि वह मस्जिदे अक्सा के खिलाफ इस्राईल की कार्रवाइयों को तत्काल रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। फिलिस्तीन मुक्ति के अग्रणी दल हमास ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से भी अपील करते हैं कि वह इस्राईल की अपराधिक योजनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाएं।

Exit mobile version