ISCPress

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति इस्राईल के दौरे पर, हमास ने की निंदा

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति इस्राईल के दौरे पर, हमास ने की निंदा फिलिस्तीनी प्राधिकरण के नेता महमूद अब्बास इस्राईल की यात्रा पर गए हुए हैं जहां उन्होंने इस्राईल के रक्षा मंत्री बैनी गांट्ज़ से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की।

इस्राईल ने आधिकारिक रूप से इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा है कि दोनों नेताओं ने सुरक्षा और नागरिक मामलों पर बातचीत की है। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास 28 दिसंबर को अनौपचारिक रूप से इस्राईल की यात्रा पर पहुंचे और रक्षा मंत्री से मुलाकात की।

इस्राईल के वरिष्ठ अधिकारियों एवं फिलिस्तीनी नेता के बीच काफी समय के बाद हुई यह पहली मुलाकात थी। इससे पहले अगस्त में बैनी गांट्ज़ ने वेस्ट बैंक यात्रा के दौरान महमूद अब्बास के साथ मुलाकात की थी। दोनों पक्षों के बीच पिछले कई वर्षों में यह इस स्तर की पहली मुलाकात है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 2010 के बाद यह पहला अवसर है जब महमूद अब्बास ने इस्राईल के किसी वरिष्ठ नेता से भेंट की है।

फिलिस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार देर रात महमूद अब्बास और बैनी गांट्ज़ के बीच में मुलाकात इस्राईली रक्षा मंत्री के आधिकारिक निवास स्थान पर हुई। दोनों पक्षों के बीच इस मुलाकात में किन मुद्दों पर वार्ता हुई इसके संबंध में इस्राईली रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि दोनों नेताओं ने सुरक्षा और नागरिक मामलों पर विचार विमर्श किया।

बैनी गांट्ज़ ने महमूद अब्बास से कहा कि उनकी वेस्ट बैंक की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों में जिन बातों पर सहमति बनी थी उसी के अनुसार इस्राईल अपनी ऐसी गतिविधियां जारी रखेगा जिनसे आर्थिक एवं शहरी विकास तथा आपसी विश्वास और अधिक मजबूत हो। महमूद अब्बास के सहायक और फिलिस्तीन के शहरी विकास मंत्री हुसैन शेख ने कहा कि इस मीटिंग में राजनीतिक माहौल और वातावरण बनाने की अहमियत पर जोर दिया गया है जो फिलिस्तीन संकट को राजनीतिक समाधान की ओर ले जा सके। फिलिस्तीन मुक्ति के अग्रणी सशस्त्र आंदोलन हमास ने महमूद अब्बास कि इस यात्रा का विरोध करते हुए निंदा की है।

उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने बहुत से सुरक्षा आर्थिक एवं मानवीय मुद्दों से निपटने के लिए भी आपसी सहयोग पर जोर दिया। याद रहे कि अगस्त में दोनों पक्ष के नेताओं के बीच मुलाकात के बाद इस्राईल के प्रधानमंत्री नफताली बैनेट ने कहा था कि फिलीस्तीन के साथ ना तो किसी प्रकार की शांति वार्ता जारी है और ना ही भविष्य में कोई शांति वार्ता की जाएगी।

स्वतंत्र फिलीस्तीन राष्ट्र के गठन के विरोधी नफ्ताली बैनेट ने फिर भी कहा था कि वह फिलिस्तीनी प्राधिकरण के साथ तनाव को कम करना चाहते हैं और इस्राईल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जीवन स्तर में सुधार लाना चाहते हैं। हाल ही के कुछ वर्षों में फिलीस्तीन और इस्राईल के संबंध काफी खराब हो गए हैं वेस्ट बैंक में पिछले कुछ सप्ताह से हिंसा की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें इस्राईल की ओर से फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ हिंसात्मक कार्यवाही और इस्राईल की अवैध कालोनियों में रहने वाले नागरिकों के खिलाफ लोगों के हमले भी शामिल हैं।

इस्राईल की ओर से अवैध आवासीय इकाइयों के निर्माण के साथ ही फिलिस्तीन और इस्राईल के बीच जारी वार्ता 2014 में ही खत्म हो गई थी।

Exit mobile version