Site icon ISCPress

हमास ने भी इस्राईल के जवाब में शहरों को निशाना बनाना शुरू किया

फिलिस्तीन के खिलाफ इस्राईल के हमलों से शुरू हुआ इस्राईल हमास संघर्ष चरम पर पहुंच गया है। फिलिस्तीनी आंदोलन हमास और इस्राईल के बीच मिसाइल युद्ध छिड़ा हुआ है। जहाँ इस्राईल ग़ज़्ज़ा में आम रिहायशी बस्तियों को निशाना बना रहा है अब खबर आई है कि शनिवार को ग़ज़्ज़ा की तरफ से दागे गए रॉकेट से इस्राईल के एक नागरिक की मौत हो गई है। यह रॉकेट केंद्रीय शहर रमत गण पर आकर गिरा था, जो तल अवीव के पास स्थित है।

इस्राईल पुलिस के प्रवक्ता मिकी रोसनफील्ड ने ट्विटर पर बताया है, ‘रमत गण पर हुए रॉकेट हमले में एक शख्स की मौत हो गई है। इसके साथ ही आपातकालीन सर्विस की ओर से भी कहा गया है कि डॉक्टरों ने एक शख्स के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही थी, जिसकी बाद में मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि ये रॉकेट रमत गण की एक सड़क पर आकर गिरा था। जिसमें 50 साल का एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीँ ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के बर्बर हमलों में कम से कम 139 लोगों की मौत हो गई है जिस में बड़ी संख्या में महिलाऐं और बच्चे शामिल हैं।

Exit mobile version