ISCPress

यूनान की मांग , हमारे ऑयल टैंकर्स को आज़ाद करे ईरान

यूनान की मांग , हमारे ऑयल टैंकर्स को आज़ाद करे ईरान

ईरान और यूनान के बीच ऑयल टैंकर्स को लेकर विवाद जारी है. ईरान के ऑयल टैंकर को रोक कर उस पर लदा मिलियनों डॉलर का तेल अमेरिका को दिए जाने के बाद ईरान ने यूनान के दो ऑयल टैंकर्स को फारस की खाड़ी में क़ानूनों का उल्लंघन का हवाला देते हुए रोक लिया था.

अब एक बार फिर ग्रीक नौसैनिक अधिकारियों ने ईरान की ओर से रोके गए अपने ऑयल टैंकर्स उनके चालक दल को रिहा करने की मांग की है. बता दें कि इस से पहले ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यूनानी चालक दल के सदस्यों के हवाले से बात करते हुए कहा था कि वह सब बेहतरीन अवस्था में हैं और अपने परिवार के साथ संपर्क में हैं चिंता की कोई बात नहीं है.

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने ही यूनान ने ईरान के झंडे वाले एक ऑयल टैंकर को रोकते हुए उस पर लदा मिलियनों डॉलर का गैसोलीन अमेरिका पहुंचा दिया था.

ईरान के पोर्ट और बंदरगाह स्नागतं की ओर से 14 जून को ही कहा गया है ग्रीस की ओर से कुछ समय पहले ईरान के झंडे वाले एक ऑयल टैंकर को रोका गया था. ईरान ने साहसिक एवं वैधानिक कार्रवाई करते हुए आदेश दिया है कि ज़ब्त किये गए माल को उसके असली मालिक तक पहुँचाया जाए और आज यूनान में ईरान के इस आदेश पर अमल किया जा रहा. ईरान के रोके गए माल को वपस करने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

यूनान के अधिकारियों को उम्मीद है कि ईरान के गैसलीन को रिलीज़ करने की स्थिति में तेहरान भी जवाब में ऐसा ही क़दम उठाते हुए यूनान के टैंकर्स और उन पर लदे माल को आज़ाद कर सकता है.

Exit mobile version