Site icon ISCPress

क़ासिम सुलैमानी की हत्या पर इराक़ के पूर्व प्रधानमंत्री हैदर एबादी से पूछताछ की मांग

इराक के प्रभावी राजनैतिक गठबंधन फ़तह ने मांग की है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री हैदर एबादी से क़ासिम सुलैमानी और अबू मेहदी की हत्या को लेकर पूछताछ होना चाहिए।
याद रहे कि हाल ही में इराक के पूर्व प्रधानमंत्री हैदर एबादी ने कहा था कि क़ासिम सुलैमानी और उनके साथियों की हत्या में जिस ड्रोन का उपयोग किया गया था उसके अभियान के बारे में इराकी अधिकारियों को पहले ही बता दिया गया था।

वहीँ पूर्व प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी के मीडिया दफ्तर ने इस बयान का खंडन करते हुए कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन ने इन ड्रोन विमानों की उड़ान के लिए हम से अनुमति मांगते हुए पत्र लिखा ज़रूर था लेकिन हमने इसकी इजाज़त नहीं दी थी।
उनके दफ्तर ने लंबे चौड़े इस बयान में कहा था कि अमेरिकी दूतावास पर हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए सुलैमानी और उनके साथियों की हत्या से कुछ घंटे पहले ही अमेरिकी जनरल रॉबर्ट ने पत्र लिखते हुए मांग की थी कि वह अमेरिका सेना को अपने दूतावास की सुरक्षा के लिए अपने विमानों से ले जाना चाहते हैं लेकिन हमने उनकी मांग अस्वीकार करते हुए कहा कि इराक सरकार दूतावास की सुरक्षा के लिए हर उपाय करेगी। अर्थात हमने इराकी आसमान में अमेरिकी विमान को उड़ने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था।
हादी अल आमिरी के नेतृत्व वाले अल फतह गठबंधन ने सुरक्षा अधिकारियों और न्यायलय से मांग की है कि वह हैदर एबादी के बयान पर ध्यान देते हुए इस संबंध में उनसे पूछताछ करे।

Exit mobile version