ISCPress

ईरान की जवाबी कार्रवाई का डर, इस्राईल ने IDEX अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी से नाम वापस लिया

ईरान और इस्राईल के रिश्ते ईरान की इस्लामी क्रांति के बाद से कभी भी सामान्य नहीं रहे। लेकिन दोनों देशों के बीच जो तनाव हालिया दिनों में देखने को मिल रहा है वह अभूतपूर्व है।
ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट की हत्या के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। ईरान की जवाबी कार्रवाई के डर के साये में जी रहे इस्राईल ने संयुक्त अरब अमीरात में हो रही अंतर्राष्ट्रीय IDEX प्रदर्शनी से नाम वापस ले लिया है।

इस्राईल ने ईरान की सिलसिलेवार कार्रवाईयों से बचने के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी से अपना नाम वापस लेते हुए अपने सुरक्षा बोर्ड को भेजने से मना कर दिया है। इस्राईल के चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार तल अवीव ने ईरान के डर के कारण अपने सिक्योरिटी बोर्ड को अबू धाबी भेजने से मना कर दिया है।
इस्राईल के चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात इस्राईल के इस फैसले से आगाह है। इस्राईल को डर है कि ईरान अपने सैनिकों की हत्या के जवाब में इस्राईल के वरिष्ठ अधिकारियों को ठिकाने लगा सकता है।

ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फ़ख़रीजादेह की शहादत के बाद से ही इस्राईल की सुरक्षा एजेंसियों ने अपने नागरिकों को संयुक्त अरब अमीरात और बहरैन जैसे देशों की यात्रा न करने की सलाह दी है।

Exit mobile version