ISCPress

सऊदी अरब हथियार डिपो में विस्फोट, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान

सऊदी अरब के हथियार डिपो में विस्फोट रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान सऊदी अरब के अल ख़र्ज शहर में एक गोला बारूद डिपो को उड़ा दिया गया है।

सऊदी अरब रक्षा मंत्रालय ने अल खर्ज शहर में हुए गोला बारूद डिपो में विस्फोट का विवरण जारी किया है। रशिया टुडे अरेबिक की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के रक्षा मंत्रालय ने खबर देते हुए कहा है कि रियाज़ शहर से बाहर स्थित एक गोला बारूद डिपो में भारी विस्फोट हुआ है।

सऊदी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी है बयान के अनुसार रियाज के दक्षिण पूर्व में स्थित अल खर्ज शहर के पास मौजूद एक गोला बारूद डिपो में भयानक विस्फोट हुआ है हालांकि सऊदी सेना इस डिपो का प्रयोग नहीं करती है।

अल खर्ज शहर के चारों और धुएं के भारी बादलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सऊदी अरब के आधिकारिक टेलीविजन ने इस गोला बारूद डिपो में दुर्घटना होने के बाद कही है। कहा जा रहा है कि इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

याद रहे कि अल खर्ज प्रिंस सुल्तान एयरबेस के पास स्थित है और यहीं पास में अमेरिकी सेना तैनात है। अमेरिकी सेना ने इस विस्फोट के बारे में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

बता दें कि वो इलाक़ा जिस जगह पर सऊदी का गोला बारूद सेंटर था वो यमन की सीमा से दूर है इसलिए ये नहीं कहा जा सकता है कि इस सेंटर पर यमन के प्रतिरोध मोर्चे हुतियों ने ये हमला किया है क्योंकि यमनी प्रतिरोध मोर्चे के पास इतनी दूर हमला करने के हथियार नहीं हैं इसलिए ज़्यादातर यमनी प्रतिरोध अपनी सीमा से नज़दीक वाले इलाक़े को निशाना बनता है

Exit mobile version