ISCPress

लेबनान, फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में धमाका, 12 की मौत

लेबनान, फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में धमाका, 12 की मौत लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई है।

लेबनान में शरणार्थी शिविर में अचानक हुए इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत तथा कई अन्य घायल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि यह धमाका फिलिस्तीनी मुक्ति आंदोलन के अग्रणी दल हमास के हथियार भंडार में हुआ है।

शरणार्थी शिविर में हुए इस धमाके के बाद पूरे क्षेत्र को लेबनान सेना ने अपने घेरे में ले लिया है । एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि इस धमाके के कारण मरने वाले लोगों के बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन कहा जा रहा है कि लेबनान के तटीय शहर में स्थित शरणार्थी शिविर में हुए इस धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है।

शरणार्थी शिविर में हुए धमाके के बारे में जानकारी देते हुए शिविर में रह रहे लोगों ने कहा कि इन धमाकों से पूरा क्षेत्र थर्रा कर रह गया लेकिन धमाके के सही कारण का अभी तक पता नहीं लग सका है। घटनास्थल पर कई एंबुलेंस भेजी गई हैं।

प्राथमिक जानकारी से जो बात सामने आई है उसके अनुसार धमाके डीजल टैंकर में लगी आग के कारण हुए हैं जो हमास द्वारा नियंत्रित एक मस्जिद तक फैल गई।आग के कारण ही हथियारों के भंडार में विस्फोट हो गया जो संभावत मस्जिद के आसपास ही कहीं था।

नेशनल न्यूज़ एजेंसी ने शरणार्थी शिविर में हुई इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि शरणार्थी शिविर में विस्फोट के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी करते हुए शिविर में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है ।

लेबनान सरकार ने देश की सुरक्षा एजेंसियों और हथियार विषेशज्ञों को आदेश दिया है कि वह हमास के हथियार भंडारण स्थलों का बारीकी से निरीक्षण करें। याद रहे कि लेबनान में फिलिस्तीनी शरणार्थियों की भारी संख्या निवास करती है। इस वर्ष हमास और इस्राईल के बीच हुए संघर्ष के बाद भी सैकड़ों फिलिस्तीनी लोग विस्थापित होकर पड़ोसी देश लेबनान में शरण लेने के लिए पहुंचे थे।

Exit mobile version