Site icon ISCPress

सीरिया, अमेरिकी ठिकानों पर ड्रोन हमले, इराक में भी अमेरिकी सेना अलर्ट

सीरिया: अमेरिकी ठिकानों पर ड्रोन हमले, इराक में भी अमेरिकी सेना अलर्ट

सीरिया और इराक में अतिक्रमणकारी अमेरिकी सेना के खिलाफ आम जनता का ग़ुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. सीरिया में अमेरिका के आतंकी अड्डों को एक बार फर ड्रोन हमलों का सामना करना पड़ा। वहीँ सीरिया में अमेरिका के आतंकी अड्डों पर हुए ड्रोन हमलों के बाद अमेरिका ने इराक में मौजूद अपनी सेना को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।

दैरुज़्ज़ोर के अल उमर ऑयल फील्ड में मौजूद अमेरिका के अड्डों को निशाना बनाकर किये गए इस ड्रोन हमले में की ड्रोन विमानों का इस्तेमाल किया गया. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इराक सीरिया बॉर्डर के पास स्थित अमेरिका के इस आतंकी अड्डे में लगातार तीन भयानक धमाके सुने गए।

बता दें कि अमेरिका के इसी अड्डे पर कल भी ड्रोन हमले की खबर आई थी और कहा गया था कि इस हमले में अमेरिका के तीन फौजी घायल हुए हैं। स्पूतनिक ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए कहा था कि कोनिको गैस फील्ड में भी तीन मिसाइल हमलों के बाद इस पूरे क्षेत्र में अमेरिका के खतरनाक फाइटर जेट्स ने उड़ाने भरी ताकि इन हमलों का सुराग़ लगाया जा सके।

अल मयादीन ने भी अपने स्थानीय सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए कहा कि अमेरिकी अड्डों पर हमले के बाद घटनास्थल पर एम्बुलेंस को जाते हुए देखा गया ताकि घायलों और मरने वालों को अस्पतला पहुँचाया जा सके वहीं अमेरिका के सहयोगी आतंकी दलों के लड़ाका बड़ी संख्या में इस अड्डे के चारों और तैनात कर दिए गए हैं और दैरुज़्ज़ोर के आसमान में अमेरिकी जहाज़ और हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं।

Exit mobile version