Site icon ISCPress

हिंद महासागर में एक बार फिर इज़रायली व्यापारिक जहाज पर ड्रोन हमला

हिंद महासागर में एक बार फिर इज़रायली व्यापारिक जहाज पर ड्रोन हमला

हिंद महासागर में इजरायल के एक व्यापारिक जहाज पर कथित तौर पर ड्रोन हमला हुआ है, जिससे जहाज में विस्फोट हो गया। यह हमला वेरावल के दक्षिण-पश्चिम में हुआ है, जिसके बाद जहाज में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक व्यापारिक जहाज पर अज्ञात हवाई वाहन द्वारा हमला किया गया है। हादसे को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं आई है।

UKMTO ने कहा, “जहाज में कुछ संरचनात्मक क्षति की सूचना मिली है और पानी भी भर गया है। जहाज का इजरायल से संबद्ध था। जहाज का आखिरी बार सऊदी अरब से संपर्क हुआ था और भारत आने वाला था। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।”

घटना के बाद यूनाइटेड किंगडम मैरिटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (UKMTO) ने अन्य जहाजों को चेतावनी जारी की है। UKMTO ने जहाजों को इलाके से सचेत होकर निकलने की अपील की है।

बता दें कि इस इज़रायली जहाज़ को हमास के साथ जारी जंग के बीच हिंद महासागर में निशाना बनाया गया है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला एक संदिग्ध ड्रोन ने किया है, जिससे इजरायली व्यापारिक जहाज क्षतिग्रस्त हो गया है।

Exit mobile version