ISCPress

सऊदी अरब हमले बंद करे तभी रुकेंगे ड्रोन और मिसाइल हमले: यमन

यमन के खिलाफ जब सऊदी अरब ने अपनी कठपुतली मंसूर हादी सरकार को सत्ता में वापस लाने के लिए हमले शुरू किये तो कहा गया था कि यह अभियान कुछ सप्ताह में पूरा हो जाएगा लेकिन आज यमन युद्ध को 5 साल से अधिक बीत चुके हैं । यही नहीं कि सऊदी अरब अपने किसी भी उद्देश्य में सफल नहीं हुआ बल्कि वह यमन युद्ध की दलदल में बुरी तरह फंस चुका है और इस से निकलने के प्रयास कर रहा है।

यमन के जवाबी हमलों से हलकान सऊदी अरब को राहत मिलने के आसार नहीं हैं। यमन की सर्वोच्च राजनीतिक परिषद के एक सदस्य ने कहा है कि अगर यमन के ख़िलाफ़ हमलावर सऊदी सैन्य गठबंधन अपने हमले रोक देगा तो हम भी अपने ड्रोन और मिसाइल हमले बंद कर देंगे। यमन की सर्वोच्च राजनीतिक परिषद के सदस्य मोहम्मद अली अल-हौसी ने कहा कि अगर हमलावर देश यमन पर बमबारी बंद करते हैं तो उनके ख़िलाफ़ यमन की जवाबी कार्यवाही भी रोक दी जाएगी। मोहम्मद अली हौसी ने कहा कि अमेरिकी, ब्रिटिश और यूरोपीय जेट विमानों की ओर से अभी भी यमन पर बमबारी जारी है।

वहीँ अमेरिकी नेता बाइडन की ओर से यमन युद्ध की समाप्ति के बारे में दिए गए बयान पर संदेह व्यक्त करते हुए यमन के सूचना मंत्री ज़ैफ़ुल्लाह शामी ने जनता के प्रतिरोध को जारी रखने पर बल दिया है।

उप विदेश मंत्री हुसैन अल-इज्ज़ी ने भी अमेरिका की नीयत पर शक जताते हुए कहा है कि उनका देश बाइडन प्रशासन के बयान की वास्तविकता की समीक्षा करेगा और हर सकारात्मक रुझान का स्वागत करेगा। याद रहे कि गत गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यमन में दयनीय मानवीय स्थिति पर चिंता ज़ाहिर करते हुए दावा किया था कि वह यमन में युद्ध समाप्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

Exit mobile version