ISCPress

ग़ज़्ज़ा , इस्राईल की 300 से अधिक मिसाइलों को नष्ट किया

इस्राईल और फिलिस्तीनी प्रतिरोधी दलों के बीच हालिया संघर्ष में इस्राईल की ओर से ग़ज़्ज़ा पर दागी गई लगभग 300 मिसाइलें जो ब्लास्ट नहीं हुई थी उन्हें फिलिस्तीन पुलिस ने निष्क्रिय करने की खबर दी है।

फिलिस्तीन के पुलिस प्रमुख महमूद सलाह ने कहा कि फिलिस्तीनी पुलिस ने ग़ज़्ज़ा को निशाना बनाकर दाग़ी गई कम से कम ऐसी 300 मिसाइल और मोर्टार को नष्ट किया है जो ज़िंदा थीं। हालिया संघर्ष में ग़ज़्ज़ा में आकर गिरी इस्राईल की कम से कम 300 मिसाइल ऐसी थी जो ब्लास्ट नहीं हुई थी।

मीडिल ईस्ट मॉनिटर की रिपोर्ट के अनुसार सलाह महमूद ने कहा कि हमारी टीम सीमित संसाधन के बावजूद जिंदा बमों और मिसाइलों को निष्क्रिय करने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारी इस्राईली सेना ने फिलिस्तीनी पुलिस के हौसले पस्त करने के लिए कई पुलिस स्टेशनों को भी निशाना बनाया, लेकिन फिलिस्तीनी पुलिस अपने फिलिस्तीनी भाईयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अतिक्रमणकारियों के मुकाबले पर डटी रही।

याद रहे कि हमास और इस्राईल के बीच 11 दिन तक चले संघर्ष में 200 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए थे जिन में बड़ी संख्या में बच्चें और महिलाऐं शामिल थी। इस्राईल ने इस संघर्ष में जम कर स्कूलों और अस्पतालों को मिसाइल हमलों का निशाना बनाया था।

 

Exit mobile version