ISCPress

सऊदी अरब सरकार का विरोध करने पर मिली मौत की सजा

सऊदी अरब सरकार का विरोध करने पर मिली मौत की सजा  सऊदी अरब राजशाही का विरोध करना एक नागरिक को बहुत भारी पड़ गया।

सऊदी अरब सरकार का विरोध करना उत्तरी कतीफ के अल क़दीह क्षेत्र के अहमद सअदी अल जंबी को बहुत महंगा पड़ा।

सऊदी लीक्स की रिपोर्ट के अनुसार आले सऊद तानाशाही ने अहमद सअदी को सऊदी सरकार का विरोध करने के आरोप में मौत की सजा सुनाते हुए उस पर अमल भी कर दिया है अहमद को बिना किसी पूर्व जानकारी के अचानक मार डाला गया है।

सऊदी अरब गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार अहमद सअदी पर कई आरोप लगाए गए थे जिसमें सऊदी शासन के खिलाफ विद्रोह भड़काने के आरोप में उन्हें मौत की सजा दी गई है।

सऊदी अरब में सरकार की तानाशाही नीतियों के विरोध में होने वाले शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोगों को गिन गिन कर मौत के घाट उतारा जा रहा है और इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने वाले लोगों के लिए मृत्युदंड एक आम बात हो गई है।

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने दावा किया है कि अहमद सअदी ने देश के सुरक्षा बलों के खिलाफ हथियारों का प्रयोग किया है और यह आतंकवाद की श्रेणी में आता है। अहमद सअदी पर आतंकवादियों की आर्थिक सहायता करने के आरोप भी लगाए गए हैं।

याद रहे कि सऊदी अरब के शिया बहुल क़तीफ समेत देश के कई हिस्सों में 2011 के बाद से ही शांतिपूर्ण सुधारवादी आंदोलन हुए थे जिसके बाद सऊदी अरब तानाशाही ने इस आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों विशेषकर शिया समुदाय के लोगों को चुन-चुन कर निशाना बनाया है।

सऊदी अरब राजशाही अभी तक बहुत से लोगों को अन्याय पूर्ण ढंग से मौत की सजा दे चुकी है।

Exit mobile version