ISCPress

बाइडेन के पद संभालते ही अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हथियारों के सौदे की हुई डील

संयुक्त अरब अमीरात ने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ 50 F-35 जेट और करीब 18 हथियारबंद ड्रोन खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस्राइली न्यूज़ एजेंसी The Jerusalem Post ने लिखा: इस समझौते पर राष्ट्रपति जो बाइडेन के पदभार संभालने से पहले ही कार्य किया जा रहा था, नए राष्ट्रपति ने कहा कि वो इन समझौतों की दुबारा जांच करेंगे।

युनाइटेड अरब अमीरात ने काफी लंबे समय से लॉकहीड मॉर्टिन द्वारा निर्मित F-35 जेटों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है, और जब अगस्त में वो इजराइल के साथ सम्बन्धों को सामान्य करने पर राज़ी हुआ तो उन्हें इसको खरीदने का मौक़ा भी दिया गया था। बाद में 15 सितम्बर को अब्राहम समझौते में इसको अंतिम रूप दिया गया ।

दस्तावेजों ने संयुक्त अरब अमीरात को जेट की समझौता वार्ता को स्वीकार करने का मौक़ा दिया और इस खरीद को सरकारी रूप देने को कहा ।

ये जेट जनरल ऑटमिक्स के 23 बिलियन डॉलर की खरीद के ज़बरदस्त हथियारों का हिस्सा हैं।
इस्राइली न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात ने 18 ड्रोन खरीदने के लिए एक अलग समझौते पर भी हस्ताक्षर किए है जो कि किसी देश को अमेरिकी ड्रोन की दूसरी बड़ी बिक्री है।

न्यूज़ एजेंसी ये भी बताया कि जेट के वितरण के लिए अंतिम तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन संयुक्त अरब अमीरात को भेजे गए प्रस्ताव में 2027 बताया गया है।

 

Exit mobile version