हमास-इज़रायल के बीच युद्ध-विराम समझौते की जानकारी पर विवाद
हमास और इज़रायल के बीच संभावित युद्ध-विराम समझौते की विस्तृत जानकारी पर विवाद बना हुआ है। अलजज़ीरा के अनुसार, फ़िलिस्तीनी संगठन हमास ने रायटर को बताया कि उसने समझौते के पहले चरण के तहत इज़रायली अधिकारियों द्वारा पेश की गई 34 बंधकों की सूची को मंज़ूरी दे दी है, जबकि इज़रायल ने इस दावे को खारिज कर दिया है। हालांकि 34 बंधकों की सूची के बारे में हमास की तरफ़ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ग़ाज़ा में एक और बच्चा ठंड के कारण शहीद
ग़ाज़ा पर इज़रायली सेना की बमबारी का सिलसिला जारी है, जिससे रफ़ह में कम से कम 4 और बुरेज में 3 फ़िलिस्तीनियों की मौत हो गई। ये मौतें तीन दिनों से जारी भीषण बमबारी के बाद हुई हैं, जिसमें लगभग 200 फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इस बीच, ग़ाज़ा पट्टी में एक और फ़िलिस्तीनी बच्चा ठंड से कांपकर हाइपोथर्मिया के कारण मौत का शिकार हो गया। इज़रायल द्वारा मानवीय सहायता के प्रवेश पर प्रतिबंध के कारण परिवारों को सर्द मौसम में बारिश का सामना करना पड़ रहा है।
7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इज़रायल-ग़ाज़ा युद्ध में अब तक कम से कम 46,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं और 9,064 से अधिक घायल हुए हैं। इस दौरान हमास के नेतृत्व में हुए हमलों में इज़रायल में कम से कम 1,139 लोग मारे गए और 200 से अधिक को बंधक बनाया गया।
ग़ाज़ा के अस्पतालों पर हमलों की जांच की मांग
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख ने ग़ाज़ा के अस्पतालों पर इज़रायली हमलों की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इज़रायली सेना ग़ाज़ा पट्टी में चिकित्सा संस्थानों पर हमले जारी रख रही है और इस पर हो रही व्यापक आलोचनाओं को नज़रअंदाज़ कर रही है।
ग़ज़ा पट्टी में कठिन मौसम और सर्दी के कारण एक और नवजात की मौत हो गई है। ठंड से कांपकर मरने वाले नवजात की उम्र सिर्फ़ 35 दिन थी। सोमवार को फ़िलिस्तीनी मआन एजेंसी ने चिकित्सीय सूत्रों के हवाले से बताया कि यह घटना सर्दी के कारण बढ़ रही मौतों के बीच हुई है। ठंड से मरने वाले बच्चों की संख्या अब 8 हो गई है।
फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) ने रविवार को कहा था कि ठंडा मौसम और शरण स्थलों की कमी ग़ाज़ा में नवजात बच्चों की मौत का कारण बन रही है। UNRWA ने चेतावनी दी है कि उसके कामकाज पर इज़रायल द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण उसकी गतिविधियां जनवरी के अंत तक बाधित हो सकती हैं।