सीरिया के दैरुज़्ज़ोर में अमेरिका के अड्डे पर लगातार बम धमाके अमेरिका का सीरिया में स्थित सैन्य अड्डे से लगातार बम धमाके के आवाज़ें सुनी जा रही है।
सीरिया के दैरुज़्ज़ोर प्रांत के उमर आयल फील्ड के पास अमेरिकी सैन्य अड्डे के अंदर बार-बार विस्फोट होने की आवाज़ सुनी गई है। साबेरीन न्यूज़ की रिपोर्ट्स के अनुसार यह सीरिया में अमेरिका का सबसे बड़ा मिलिट्री बेस है।
कहा जा रहा है कि धमाके सैन्य बेस के सामने अमेरिकी युद्धक विमानों और तोपखाना यूनिट के बीच जारी सैन्य अभ्यास के समय हुए यह किसी मिसाइल या तोपखाने के हमले के कारण नहीं हुए हैं।
वहीँ सऊदी अरब के टीवी चैनल अल हदस ने कहा है कि यह धमाके अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हुए मिसाइल हमले के कारण हुए हैं जिस में कई सैनिक मारे गए एवं घायल हुए हैं।
अल हदस ने कहा है कि इस मिसाइल हमले से अमेरिकी सैन्य अड्डे को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीँ रशिया टुडे ने कहा है कि अमेरिकी सैन्य अड्डे को दो मिसाइल हमलों का निशाना बनाया गया है।