Site icon ISCPress

सऊदी अरब के रुख में बदलाव, ईरान के साथ अच्छे रिश्ते का इच्छुक

ईरान को लेकर सऊदी अरब के रुख में बदलाव आ रहा है सऊदी युवराज के हालिया इंटरव्यू से तो ऐसा ही लगता है। ईरान और सऊदी अरब के रिश्तों में सुधार लाने के लिए क्या किसी योजना पर काम हो रहा है इस के जवाब में युवराज ने कहा कि आखिर ईरान हमारा पड़ोसी है, हम चाहते हैं कि ईरान के साथ हमारे अच्छे और दोस्ताना रिश्ते हों।

हम नहीं चाहते कि ईरान के हालात मुश्किल हों। बल्कि हम एक समृद्ध ईरान चाहते हैं। समृद्ध ईरान में ही हमारे हित हैं और सऊदी अरब में भी ईरान के हित हैं, ऐसा हो तो दुनिया और क्षेत्र खुशहाली की ओर बढ़े।

लेकिन हमारी मुश्किल ईरान का नकारात्मक व्यवहार है, चाहे वह उसका परमाणु कार्यक्रम हो बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम या क्षेत्र में हथियारबंद संगठनों का समर्थन। हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर इस समस्या से निपटने का प्रयास कर रहे हैं।

Exit mobile version