इस्राईल सेना ने मस्जिदे अक़्सा के खतीब के घर पर हमला करते हुए उन्हें बिना कोई कारण बताए बंदी बना लिया है।
सुप्रीम इस्लामिक कौंसिल यरूशलम के चीफ और मस्जिदे अक़्सा के खतीब अकरमा सईद सबरी के घर पर हमला करते हुए आज इस्राईल सेना के जवान उन्हें बिना कोई कारण बंदी बना कर अपने साथ ले गए हैं।
फिलिस्तीन मीडिया ने इस खबर को जारी करते हुए कहा कि शैख़ अकरमा सईद के घर जब इस्राईल सेना का जवान पहुंचे तो भारी संख्या में इस्राईली इंटेलिजेंस और पुलिस के जवान भी मौजूद थे। उन्होंने न उनकी गिरफ्तारी का कोई कारण बताया न ही उस स्थान के बारे में कोई जानकारी दी जहाँ उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया गया है।
मस्जिदे अक़्सा के खतीब शैख़ अकरमा सईद को फिलिस्तीनी प्रतिरोध का समर्थन , इस्राईल के अत्याचार की निंदा और फिलिस्तीन में अवैध आवासीय इकाईयां बनाने के तल अवीव के निर्णय का विरोध करने के जुर्म में अब तक कई बार इस्राईली शासन बंदी बना चुका है।