Site icon ISCPress

पेगासस जासूसी कार्यक्रम के मालिक NSO के सीईओ ने दिया इस्तीफा

पेगासस जासूसी कार्यक्रम के मालिक NSO के सीईओ ने दिया इस्तीफा यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट है कि NSO के अध्यक्ष आशेर लेवी ने कंपनी से जुड़े एक नए घोटाले के प्रकाशन के कुछ दिनों बाद इस्तीफा दे दिया जिसमें इस्राईली पुलिस अपने स्पाइवेयर का उपयोग करने में शामिल थी।

पेगासस जासूसी कार्यक्रम NSO को इस्राईल की सबसे प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक माना जाता है।  हाल ही में पेगासस जासूसी कार्यक्रम के विकास के कारण जिस पर दुनिया भर में लगभग 50,000 फोन की सूची को लक्षित करने में भाग लेने का आरोप है जिसमें कई पत्रकार, कार्यकर्ता और राजनेता शामिल हैं अपने जासूसी के काम के लिए यह कंपनी हाल ही में चर्चे का विषय बनी हुई थी।

NSO समूह की ओर से ये साफ़ कहा जा चुका है कि कंपनी अपने सॉफ्टवेयर अलग-अलग देश की सरकारों को ही बेचती है और इस सॉफ्टवेयर को अपराधियों और आतंकवादियों को ट्रैक करने के उद्देश्य से बनाया गया है। पेरिस के एक गैर-लाभकारी मीडिया संगठन फ़ॉरबिडेन स्टोरीज़ और एमनेस्टी इंटरनेशनल को 50 हज़ार फ़ोन नंबरों का डेटा मिला और इन दोनों संस्थाओं ने दुनिया की 16 मीडिया संस्थानों के साथ मिलकर रिपोर्टरों का एक समूह बनाया जिसने इस डेटा बेस के नबंरों की पड़ताल की।

अब यह स्पाइवेयर बनाने वाली कंपनी एनएसओ जल्द ही बिकने वाली है। इस मामले की जानकारी रखने वालों ने बताया कि एनएसओ ग्रुप लिमिटेड जल्द ही अपने विवादित पेगासस यूनिट को बंद कर सकती है या फिर पूरी कंपनी को बेच सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी को बेचने को लेकर कई इन्वेस्टमेंट फंड से बातचीत हुई है।

दो अमेरिकी फंड ने इस खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। वो जल्द ही इसका नियंत्रण अपने हाथों में ले सकते हैं औऱ पेगासस को बंद भी किया जा सकता है। न्यूयॉर्क की कंपनी Moelis & Co. के एक प्रतिनिधि ने जहां इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया तो वहीं एनएसओ की तरफ से भी इसपर अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है। कहा जा रहा है कि पेगासस की जानकारी को और साइबर रूप से और सुरक्षित बनाने और इस्राईली कंपनी की ड्रोन तकनीक विकसित करने के लिए 200 मिलियन निवेश पर भी चर्चा हुई है।

 

Exit mobile version