ISCPress

इस्राईल और बहरैन के बीच बिलियनों डॉलर का समझौता, वाटर फ़िल्टर की तकनीक देगा तल अवीव

संयुक्त अरब अमीरात {UAE} और बहरैन ने 15 सितम्बर 2020 को व्हाइट हाउस में इस्राईल के साथ समझौता करते हुए जब इस देश को आधिकारिक रूप से मान्यता दे, अपने संबंधों को सार्वजनिक करने की घोषणो की थी तो दुनिया भर विशेष कर मुस्लिम जगत में हलचल मच गई थी।

अब बहरैन ने इस्राईल के साथ संबंधों को सार्वजनिक करने के साथ ही इस देश के साथ व्यापारिक समझौतों पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आले ख़लीफ़ा के अधीन इस देश ने इस्राईली कंपनी मेकोरोट नेशनल वाटर के साथ अरबों डॉलर के समझौते को मंज़ूरी दी है जिसके तहत यह कंपनी बहरैन को खारे पानी को शुद्ध जल में बदलने की तकनीक देगी।
रिपोर्ट के अनुसार दोनों पक्ष इस समझौते को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं और जल्द ही मनामा में इस समझौते पर दोनों पक्ष हस्ताक्षर कर देंगे। अभी तक इस समझौते की रक़म का सही आंकड़ा नहीं पता लगाया जा सका है लेकिन इस्राईल ह्यूम ने कहा है कि यह सौदा बिलियनों डॉलर का है।
मेकोरोट नेशनल वाटर के अधिकारियों के अनुसार यह दोनों पक्षों के बीच होने वाला पहला समझौता है हम इस क़रार के बाद पहले चरण में मनामा या अबू धाबी में अपना पहला प्रोजेक्ट शुरू करेंगे। याद रहे कि बहरैन और संयुक्त अरब अमीरात ने 15 सितम्बर को व्हाइट हाउस में इस्राईल के साथ आधिकारिक समझौते करते हुए इस देश को मान्यता देते हुए अपने दशकों पुराने गोपनीय संबंधों को सार्वजनिक कर दिया था।

Exit mobile version