ISCPress

बाइडन की चेतावनी अधिक समय तक इस्राईल का समर्थन नहीं कर सकता अमेरिका

इस्राईल के विख्यात समाचार पत्र हारेत्ज़ ने रिपोर्ट देते हुए दावा किया है किउ बाइडन ने नेतन्याहू के साथ वार्ता में स्पस्ष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिका अब अधिक समय तक इस्राईल का समर्थन नहीं कर सकता।

वाशिंगटन में मौजूद सूत्रों ने न्यूयॉर्क टाइम्स से बता करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस्राईल के प्रति कड़ा रुख अपनाया है और जो कुछ व्हाइट हाउस की प्रेस विज्ञप्ति में प्रकाशित हुआ है नेतन्याहू के लिए बाइडन का लहजा और संदेश उस से कहीं अधिक कड़ा था ।

वहीँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते दबाव और आलोचना को देखते हुए भी इस्राईल सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी ग़ज़्ज़ा के खिलाफ सैन्य अभियान रोकने के पक्ष में हैं।

राजनैतिक एवं रक्षा हल्कों में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस्राईल जल्द ही मिस्र या संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में संघर्ष को समाप्त करने के बात कर सकता है यह भी संभावना है कि वह एकतरफा युद्धविराम का ऐलान कर दे यह कदम हमास को जवाबी कार्यवाही रोकने में मददगार होगा।

Exit mobile version