ISCPress

बाइडन भी ट्रम्प की राह पर, सीरिया पर हमलों का खोखला बहाना

अमेरिका ने एक बार फिर मीडिल ईस्ट में अपने हितों को साधने के नाम पर आतंकवादी संगठनों को खुल्लम खुल्ला सहयोग करना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में हाल ही में सीरिया पर हुए अमेरिकी हमले भी शामिल हैं।
अमेरिकी कांग्रेस ने इन हमलों पर बाइडन से जवाब माँगा है कि उन्होंने कांग्रेस की अनुमति के बिना किसी देश पर हमले का आदेश कैसे दे दिया जबकि अमेरिका उस देश से युद्ध की अवस्था में भी नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार बाइडन ने सीरिया पर हमलों का बहाना बनाते हुए नैंसी पैलोसी और सीनेट के कार्यकारी अध्यक्ष को पत्र लिखा है। बाइडन ने अपने पत्र में दावा किया कि पूर्वी सीरिया में अमेरिका का हमलों से उनका उद्देश्य इस देश में मौजूद अमेरिकी सैनिक एवं इराक में अपने सहयोगी की सुरक्षा सुनिश्चित करना था और कुछ नहीं !

अर्बील मे अमेरिकी सैन्य बेस पर हमलों का उल्लेख करते हुए बाइडन ने दावा किया कि इस हमले में उन गुटों को ही निशाना बनाया गया है जिन्होंने इराक के अर्बील मे अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला किया था।

Exit mobile version