ISCPress

बैनी गांट्ज़ ने स्वीकारा इस्राईल के अस्तित्व के लिए खतरा है हिज़्बुल्लाह

इस्राईल के रक्षा मंत्री बैनी गांट्ज़ ने संसद को संबोधित करते हुए लेबनान के प्रतिरोधी आंदोलन और प्रभावी राजनैतिक दल हिज़्बुल्लाह को इस्राईल के लिए गंभीर खतरा क़रार दिया है। यह पहला अवसर है जब इस्राईल का कोई इतना ज़िम्मेदार व्यक्ति आधिकारिक रूप से अपने देश के लिए हिज़्बुल्लाह के इतने गंभीर खतरे के रूप में बयान कर रहा है।

हालाँकि इस से पहले इस्राईल का मीडिया, रक्षा तथा सैन्य अधिकारी अलग अलग अवसरों पर इस्राईल के लिए हिज़्बुल्लाह को गंभीर खतरे के रूप में दर्शाते रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि सैन्य जनरल रहे रक्षा मंत्री ने यह बात किसी पत्रकार वार्ता या इंटरव्यू में किसी सवाल से विचलित होकर नहीं कही बल्कि देश की संसद में अपने पहले से ही तैयार भाषण को पढ़ते हुए कही।

बैनी गांट्ज़ ने हिज़्बुल्लाह की मिसाइल क्षमता का उल्लेख करते हुए कहा कि हिज़्बुल्लाह की सटीक मार करने वाली मिसाइल शक्ति इस्राईल के वजूद के लिए बहुत गंभीर खतरा बन चुकी है।

Exit mobile version