इस्राईल में जारी गतिरोध के बीच राइट विंग के लीडर नफ्ताली बेनेट ने कहा है कि उन्होंने देश में गवर्नमेंट ऑफ़ नेशनल यूनिटी के गठन के लिए अपनी मुहिम शुरू कर दी है।
बेनेट ने कहा कि उन्होंने सरकार गठन में नेतन्याहू की विफलता का समझते ही अपने प्रयास तेज़ कर दिए हैं और इस्राईल में एक टिकाऊ सरकार के गठन के लिए विभिन्न दलों के साथ वार्ता शुरू कर दी है।
बेनेट ने दावा करते हुए कहा कि मैं राजनीति में ही इसी लिए हूँ कि मैं लोगों को अहमियत देता हूँ और उनकी परेशानी और उनके दुःख दर्द को समझता हूँ।
मैं समझता हूँ कि मैं इस्राईल को सुरक्षा प्रदान करने वाली एक मज़बूत और नेशनल यूनिटी की सरकार दे सकता हूँ।