ISCPress

बहरैन स्वास्थ्य मंत्री फ़ातिका ने इस्राईल से मांगी मदद

बहरैन स्वास्थ्य मंत्री ने इस्राईल से मांगी मदद खाडी के अरब देशों और इस्राईल के संबंधों का सुनहरा दौर जारी है।

बहरैन की स्वास्थ्य मंत्री ने इस्राईल और बहरैन के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए बहरैन में इस्राईल के राजदूत से मुलाकात करते हुए उनसे सहयोग मांगा है।

सीएनएन अरेबिक की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन की स्वास्थ्य मंत्री फ़ातिका बिन्ते सईद अल सालेह ने इस्राईल और बहन के बीच स्वास्थ्य सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करने के लिए बहरैन में इस्राईल के राजदूत से मुलाकात की।

बहरैन न्यूज़ एजेंसी बीएनए की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने बहरैन में इस्राईल के राजदूत ईतायी से मुलाकात करते हुए स्वास्थ्य समेत कई अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए इस्राईली राजदूत के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने आम नागरिकों के हितों एवं देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए इस्राईल के साथ मिलकर काम करने के महत्व पर जोर दिया।

दूसरी और इस्राईली राजनयिक ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच समझौतों एवं समन्वय के महत्व को बयान करते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में इस देश की मदद करने का आश्वासन दिया है।

याद रहे कि बहरैन और इस्राईल ने सितंबर 2020 के मध्य में अपने संबंधों को सार्वजनिक करने का ऐलान करते हुए कई समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

सितंबर 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की अगुवाई में कई अरब एवं मुस्लिम देशों ने इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक करते हुए एक के बाद एक कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

सितंबर 2020 के बाद बहरैन और इस्राईल के अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई है तथा दोनों देशों ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

Exit mobile version