ISCPress

उत्तरी इराक में तुर्की के आतंकी ठिकानों पर हमले, अगला निशाना तुर्की होगा

उत्तरी इराक में तुर्की के आतंकी ठिकानों पर हमले, अगला निशाना तुर्की होगा

सीरिया और इराक के बड़े भाग पर क़ाबिज़ तुर्की के अतिक्रमणकारी हमलों के खिलाफ अब स्थानीय लोगों और स्वंयसेवी समूहों का सब्र जवाब देने लगा है.

उत्तरी इराक में एक पिकनिक स्पॉट पर तुर्की के बर्बर हमलों में 9 लोगों की मौत और 30 से अधिक के घायल होने के बाद इराक में राजनैतिक दलों और पार्लियामेंट से लेकर आम जनता तक हर जगह तुर्की के खिलाफ ग़ुस्से की लहर है.

उत्तरी इराक में तुर्की के कई आतंकी अड्डों पर इराकी स्वंयसेवी समूहों ने रॉकेट हमले दाग़ते हुए तुर्की को चेतावनी दी ही कि अगर व जल्द ही इराक से नहीं निकलता तो इन हमला का अगला निशाना तुर्की की सरहदों के अंदर होगा.

इराक के कुर्दिस्तान में तुर्की के अड्डों को निशाना बना कर किये गए इन हमलों की ज़िम्मेदारी दो गुटों ने ली है. इन गुटों ने खुद के इराकी होने का दावा किया है. स्थानीय कुर्द मीडिया ने खबर देते हुए कहा था कि यहाँ तुर्की के अड्डे को दो राकेट से निशाना बना कर हमला किया गया है.

इन हमलों की ज़िम्मेदारी की लेते हुए सराया औलिया अल- दम नामक संगठन ने कहा कि इराक की जनता के खिलाफ किये गए तुर्की के वहशी हमलों के जवाब में हमने यह कार्रवाई की है. इस संगठन ने अपने टेलीग्राम पर इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह कार्रवाई इराक सीमा में 24 किलोमीटर अंदर बनाये गए तुर्की के एक अड्डे पर की गई है.

सराया औलिया अल- दम ने तुर्की को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तुर्की ने इराक की ज़मीन से अपने सियनिकों को वापस बुलाते हुए अपने अड्डे बंद न किये तो हमारा अगला निशाना तुर्की की सरहदों के अंदर होगा.
वहीँ ज़ेलिकान में तुर्की के एक अन्य अड्डे पर हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए “लिवा ए अहरारुल इराक” ने कहा कि यह हमले हमने किये हैं.

कुर्दिस्तान के स्थानीय अधिकारियों ने कल रात ज़ेलिकान पर हमले की जानकारी देते हुए कहा है कि यहाँ 3 रॉकेट दाग़े गए हैं लेकिन इन हमलों में न कोई मारा गया, न ही कोई कोई घायल हुआ है.

Exit mobile version