ईरान के परमाणु संयंत्र पर फिर नाकाम हमला ईरान के परमाणु संयंत्र दुश्मन के निशाने पर हैं ईरान की सुरक्षा सेवाओं से जुड़ी एक न्यूज साइट ने दावा किया है कि देश के परमाणु कार्यक्रम पर साइबर हमला करने की कोशिश की गई है। हालांकि इस हमले को नाकाम कर दिया गया है। इस बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है। खबर के मुताबिक साइबर हमले के जरिए बिल्डिंग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी।
ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की करीबी एक न्यूज साइट ने कहा कि बिल्डिंग को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचने से पहले ही साइबर हमले को रोक दिया गया। कहा जा रहा है कि मामले की जांच जारी है। ईरान के सरकारी अधिकारियों ने इस बारे में अभी भी कुछ कहने से इनकार कर दिया है।
AP की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की अर्ध-सरकारी ISNA न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह बिल्डिंग करज शहर के पास है, जो राजधानी तेहरान से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है। ईरान के आधिकारिक मीडिया ने भी साइबर हमले की बात कही है, लेकिन उसने स्थान व अन्य जानकारी मुहैया नहीं कराई है।
बीते कुछ महीनों में ईरान के परमाणु संयंत्रों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। अप्रैल में नतंज़ परमाणु संयंत्र पर संदिग्ध परिस्थितियों में ब्लैकआउट हो गया था और इसे काफी नुकसान भी पहुंचा था।
ईरान ने इस घटना को ‘परमाणु आतंकवाद’ करार दिया था और इस वजह से वैश्विक ताकतों के बीच तनाव भी बढ़ गया था। माना जा रहा है कि साइबर हमलों के पीछे इस्राईल का हाथ है। हालांकि अभी तक किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।