ISCPress

तुर्की के खिलाफ इराक में फैला ग़ुस्सा, दूतावास से झंडा उतारा

तुर्की के खिलाफ इराक में फैला ग़ुस्सा, दूतावास से झंडा उतारा

इराक और सीरिया समेत पडोसी देशों के खिलाफ तुर्की की नकारात्मक भूमिका और क्षेत्र में साम्राज्यवादी शक्तियों के हितों के अनुसार चलने की अर्दोग़ान प्रशासन की नीतियों के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है.

बुधवार को के बार फिर इराक पर तुर्की के बर्बर हमलों के खिलाफ बग़दाद में हज़ारों की स्नाख्या में इराकी लोग तुर्की एम्बेसी के सामने जमा हो गए और अर्दोग़ान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस देश के झंडे को एम्बेसी की इमारत से नीचे खींच लिया.

साबेरीन न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को तुर्की ने उत्तरी इराक में कई जगह पर भीषण बमबारी की जिसके बाद बगदाद में भारी संख्या में लोगों ने तुर्की एम्बेसी के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए इस देश के झंडे को दूतावास की इमारत से उतार लिया और बग़दाद के भीड़भाड़ वाले इलाक़े में ले जाकर फूंक दिया.

बता दें कि बुधवार को तुर्क सेना के तोपखाने ने उत्तरी इराक में कई जगह पर जमकर गोलीबारी की. इराकी मीडिया के अनुसार इस हमले में कई आम नागरिक मारे गए हैं और कई अन्य लोग ज़ख़्मी हुए हैं.

मीडिया की ओर से रिपोर्ट जारी होने के बाद इराकी सुरक्षा सूचना केंद्र ने इन खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले में आठ लोग मारे गए और 23 अन्य घायल हुए हैं. हालांकि शुरू में इराकी सेना से जुड़ी इस संस्था ने तुर्की के नाम का जिक्र नहीं किया था लेकिन बाद में इराकी अधिकारियों ने खबर देते हुए कहा है कि इराक ने इन हमलों को लेकर सुरक्षा परिषद् में तुर्की की शिकायत दर्ज कराई है.

दूसरी ओर तुर्की ने भी इन हमलों पर दुःख जताते हुए इस हमले में अपनी भूमिका का इंकार करते हुए कहा है कि यह हमले कुर्द संगठन पीकेके ने किये हैं. तुर्क विदेश मंत्रालय ने दावा करते हुए कहा कि पहली नज़र में ऐस अलगता है कि इन हमलों का ज़िम्मेदार पीकेके है.

Exit mobile version