ISCPress

फिलिस्तीन की उम्रदराज़ महिला इस्राईली चंगुल से आज़ाद

फिलिस्तीन की एक उम्रदराज़ महिला इस्राईली चंगुल से आज़ाद

फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक शहर बेथलहम की सबसे उम्रदराज़ महिला जो इस्राईली क़ैद थी उसको आज रिहा कर दिया गया है ।

पर्शियन न्यूज़ एजेंसी के अनुसार फिलिस्तीन की उम्रदराज महिला जो इस्राईल के जेल में सात साल से बंद थी उसको रिहा कर दिया गया है।

अल-अरबियुल जदीद के अनुसार, “ताक़तक़ाह” जो वेस्ट बैंक के दक्षिण की रहने वाली है।

बता दें कि 2014 में, उन्हें इस्राईली सैनिकों द्वारा उसको निशाना बनाया गया था जब ये महिला इस्राईल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही थी। इस्राईली सैनिकों ने इस महिला पर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी थी जिस कारण छह गोलियां इस महिला को लगी थीं  जिसको “हदासा” अस्पताल में ऑपरेशन करके निकाला गया था और हिरासत के दौरान हादासा अस्पताल में उसकी कई सर्जरी हुई, और वो अभी भी चोटों से जूझ रही है।

गौर तलब है कि  रिपोर्ट में अनुसार 4,650 फिलिस्तीनी कैदी इस्राईली जेलों में बंद हैं, जिनमें से 31 महिलाएं हैं।

Exit mobile version