ISCPress

संयुक्त अरब अमीरात और इस्राईल के बीच शुरू होगी रेल सेवा

इस्राईल को मान्यता देकर उस से सार्वजनिक संबंधों की शुरुआत करने वाले संयुक्त अरब अमीरात अब इस्राईल के साथ रेल मार्ग के माध्यम से भी जुड़ने जा रहा है।
मआरीव की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के एक वरिष्ठ अधिकारी समहून ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात और इस्राईल ने हैफा और अबू धाबी को रेल मार्ग के माध्यम से जोड़ने का निर्णय लिया है और इस काम के लिए दोनों देश एक मेगा प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले हैं।
इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही संयुक्त अरब अमीरात हैफा बंदरगाह और भूमध्य – सागर से जुड़ जाएगा। इस्राईली प्रधानमंत्री और इकोनॉमिक विभाग से संबंधित इस अधिकारी ने कहा कि इस्राईल और अमीरात को जोड़ने वाला यह रेल प्रोजेक्ट सऊदी अरब और जॉर्डन से होकर गुज़रेगा।
रिपोर्ट के अनुसार यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दोनों देशों के बीच सामानों की ढुलाई का काम 2 दिन में पूरा हो जाएगा। अभी यह दूरी स्विज़ नहर के माध्यम से 12 दिन में तय होती है।

Exit mobile version