Site icon ISCPress

इस्राईल से संघर्ष के बीच संयुक्त अरब अमीरात की फिलिस्तीन को धमकी

अल क़ुद्स अल अरबी की रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के बर्बर हमलों के बीच अब संयुक्त अरब अमीरात के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमास को ग़ज़्ज़ा के बुनियादी ढांचे को लेकर गंभीर चेतावनी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार अमीरात के एक अधिकारी ने हमास को ग़ज़्ज़ा में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को रोकने की चेतावनी दी है। एक इस्राईली वेबसाइट ने एक हिब्रू अखबार के हवाले से कहा कि अमीरात के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस्राईल और अमीरात के संबंध सार्वजनिक होने के बाद अपनी रुस्वाई और जग हंसाई से बचने के लिए निकट भविष्य में ग़ज़्ज़ा में चलाए जाने वाले अपने विकास कार्यों की योजना ठंडे बस्ते में डालने की धमकी दी है।

ग्लोब्स अखबार के हवाले से न्यूज ऑफ इस्राईल की वेबसाइट ने कहा है कि इस्राईल और अरब अमीरात के बीच अब्राहम समझौते और सार्वजनिक संबंधों के बाद कई महीने संयुक्त अरब विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लेकर अमीरात हमास से संपर्क में रहा है।

अब इस्राईल और हमास के संघर्ष के बीच अमीरात के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस अखबार को बताया कि अगर हमास क्षेत्र को शांति स्थापित नहीं करता है, तो ऐसी परियोजनाएं जारी नहीं होंगी।

Exit mobile version