Site icon ISCPress

वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा इस्राईल हार जाएगा यह युद्ध

वाशिंगटन पोस्ट ने ग़ज़्ज़ा में जारी इस्राईल की हिंसक कार्रवाई और प्रतिरोधी दलों की ओर से भरपूर जवाबी हमलों पर एक लेख प्रकाशित करते हुए कहा कि इस्राईल इस युद्ध में जीत से वंचित रहेगा।

वाशिंगटन पोस्ट ने अमेरिकी-रूसी लेखक मैक्स पोस्ट का एक लेख प्रकाशित किया जिसका शीर्षक था “यह एक युद्ध है जिसे इस्राईल जीत नहीं सकता”। इस अमेरिकी रूसी लेखक का मानना है कि इस्राईल हमास के खिलाफ युद्ध में कुछ भी हासिल नहीं करेगा। मैक्स पोस्ट ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जल्द ही फिर से युद्ध से पहले वाली स्थिति पलट आएगी।

मैक्स पोस्ट ने ग़ज़्ज़ा पर 2007 में हमास के शासन के बाद से होने वाले इस चौथे युद्ध में हमास को पराजित करने की इस्राईली सेना की क्षमता पर भी सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा कि इस्राईल इस से पहले भी कई बार युद्ध मशीन कहे जाने वाले हमास के समूल विनाश के निकट पहुंचा है लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पायी, इस बार भी ऐसा ही होगा। हमास ने इस से पहले 7 सप्ताह से अधिक चले युद्ध में जितने रॉकेट दाग़े थे उसके 50% से अधिक तो सिर्फ शुरूआती चार दिनों में ही इस्राईल पर दाग़ चुका है।

Exit mobile version