ISCPress

ईरान परमाणु समझौते को लेकर अब भी ईमानदार नहीं अमेरिका

ईरान के प्रेस टीवी ने खबर देते हुए कहा है कि ईरान के साथ परमाणु समझौते में लौटने की अमेरिका ने बातें तो बहुत की हैं लेकिन वह अपने प्रयास में ईमानदार है न ही ईरान के खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटाने में ईमानदारी से काम ले रहा है।

प्रेस टीवी के एक सूत्र का कहना है कि परमाणु वार्ता में अमेरिका चालबाज़ी से काम ले रहा है उसका इरादा किसी भी प्रतिबंध को पूरी तरह ख़त्म करने का नहीं है।

ईरान और जेसीपीओए के दूसरे पक्षों के बीच वार्ता में मौजूद एक जानकार सूत्र का कहना है कि अमेरिका ने न केवल प्रतिबंधों की समाप्ति के लिए सत्यापन की अवधि को छह महीने के लिए स्वीकार नहीं किया बल्कि वह ईरान पर लगे प्रतिबंधों को ख़त्म करने का इरादा भी नहीं रखता है।

इस सूत्र के अनुसार अमेरिका ईरान के खिलाफ लगे बैंकिंग, वित्तीय और ऊर्जा प्रतिबंधो में से किसी एक को भी पूरी तरह समाप्त करने का इरादा नहीं रखता।

Exit mobile version