Site icon ISCPress

अटलांटिक में मौजूद ईरानी नौसेना पर कड़ी नजर रखे हुए हैं अमेरिका

अटलांटिक में मौजूद ईरानी नौसेना पर कड़ी नजर रखे हुए हैं अमेरिका
अटलांटिक सागर में ईरान के हितों की रक्षा के लिए भेजे गए ईरानी नौसेना के युद्धपोत पर अमेरिकी सेना कड़ी निगाह रखे हुए है।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी नौसेना ने ईरानी नौसेना के युद्धपोत पर कड़ी निगाह बनाई हुई है जिन्हें ईरान के हितों की रक्षा के लिए अटलांटिक सागर में भेजा गया है।

न्यूज़वीक की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सेना पहली बार है अंतरराष्ट्रीय जल में लंबी दूरी तक अटलांटिक महासागर में भेजे गए ईरानी नौसेना के उन दो युद्धपोत पर करीब से नजर रख रही है जिनको ईरानी हितों की रक्षा के लिए भेजा गया है।

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इस संबंध में संवाददाताओं से बात करते हुए शुक्रवार को कहा कि हम इन दोनों जहाजों की तैनाती पर निगाह रखे हुए हैं और उनकी कड़ी निगरानी कर रहे हैं।

पेंटागन के प्रवक्ता ने इन जहाजों के उद्देश्य और लक्ष्य पर चर्चा करने से इनकार करते हुए जोर देकर कहा कि हम इन के उद्देश्यों के बारे में तो नहीं जानते लेकिन अमेरिकी सेना इन युद्धपोत पर करीब से नजर रखे हुए है।

Exit mobile version