ISCPress

अमेरिका ने सीरियन आर्मी और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर किये हमले

अमेरिका ने सीरियन आर्मी और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर किये हमले

सीरिया में आतंकी गुटों को खुल्लम खुल्ला समर्थन देने वाले अमेरिका ने एक बार फिर सीरियन आर्मी और उसके सहयोगी संगठनों पर बर्बर हवाई हमले किये हैं.

इस बात की जानकारी खुद अमेरिकी सूत्रों ने देते हुए कहा कि अमेरिकी सेना ने दैरुज़्ज़ोर के क़रीब सीरियन सेना और उसके सहयोगी संगठनों के एक ठिकाने पर आज सुबह हमले किये हैं.

सीरिया में ग़ैर क़ानूनी हरकतें कर रही अमेरिकी सेना इस देश कि तेल संपदा को लूटती रही है समय से पर सीरिया संयुक्त राष्ट्र में भी इस मुद्दे को उठाता रहा है लेकिन अभी तक अमेरिका सीरिया में अपनी ग़ैर क़ानूनी रूप से मौजूद सेना को वपस बुलाने के लिए तैयार नहीं है.

दैरुज़्ज़ोर में सीरियन आर्मी के ठिकानों को निशाना बनाते हुए किये गए इन हमलों की जानकारी देते हुए अमेरिकी सेना के प्रवक्ता जो बैकिनो ने कहा कि यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश और उन की देखरेख में किया गया है. इस हमले में हमने सीरिया के बुनियादी ढांचे और फौजी ढांचों को निशाना बनाया है. अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि इस ठिकानों का इस्तेमाल ईरान के सहयोगी बल कर रहे थे.

इन हमलों की पुष्टि करते हुए अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इस हमले को उचित और सोची समझी कार्रवाई बताया है. अल आलम ने इस से पहले भी रिपोर्ट देते हुए कहा था कि अयाश में सेना के ठिकानों को कुछ विमानों ने निशाना बनाया है जिनके बारे में अभी तक साफ़ नहीं हो सका है कि यह विमान किस के थे. इन हमलों के बाद इलाक़े में भारी विस्फोट और भयानक आग देखी गयी. अभी तक इस हमले में होने वाले जानी और माली नुकसान के बारे में कोई खबर नहीं मिल सकी है.

Exit mobile version