ISCPress

यूएई से नाराज़ हुआ अमेरिका , अरब लीग में सीरिया की वापसी का समय

यूएई से नाराज़ हुआ अमेरिका , अरब लीग में सीरिया की वापसी का समय 10 साल से भी अधिक समय से साम्राज्यवाद प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहे सीरिया को लेकर अरब शासकों का रवैया बदल रहा है।

यूएईके विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन ज़ायद ने हाल ही में सीरिया की यात्रा करते हुए राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाकात की थी। बश्शार असद से मुलाकात करते हुए यूएई के विदेश मंत्री ने उन्हें संयुक्त अरब अमीरात की अधिकारिक यात्रा का निमंत्रण दिया था।

अमेरिका ने यूएई के विदेश मंत्री की सीरिया यात्रा एवं राष्ट्रपति बश्शार असद से उनकी मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम पहले ही कह चुके हैं कि अमेरिका असद सरकार के साथ संबंध सामान्य करने की किसी मुहिम का समर्थन नहीं करेगा।

याद रहे कि पिछले 10 वर्षों के बाद यह पहला अवसर था जब संयुक्त अरब अमीरात के किसी वरिष्ठ अधिकारी नेदमिश्क़ की यात्रा करते हुए राष्ट्रपति असद के साथ मुलाकात की थी।

सीरिया यात्रा पर जाने से कई महीने पहले भी अब्दुल्लाह बिन ज़ायद दमिश्क़ के प्रति इस देश के बदलते रुख का परिचय देते हुए सीरिया की अरब लीग में वापसी को लेकर कह चुके हैं कि अरब लीग में सीरिया की वापसी के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है।

अल्जीरिया ने यूएई के विदेश मंत्री की दमिश्क़ यात्रा का स्वागत और अरब लीग में सीरिया की वापसी का समर्थन करते हुए कहा है कि सीरिया का अरब लीग से बाहर रहना किसी समस्या को हल नहीं कर सकता। हमने कभी भी अरब लीग से सीरिया के निलंबन का समर्थन नहीं किया है।

अल्जीरिया के विदेश मंत्री रमतान लेआमेरा ने कहा है कि हम अरब बंधुओं को एक दूसरे से करीब लाने की कोशिश करेंगे उन्होंने अमीराती विदेश मंत्री की दमिश्क़ यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी यात्रा बहुत सी मुश्किलों को दूर करने में मददगार साबित होगी।

बता दें कि 2011 में सीरिया संकट शुरू होने के बाद से ही अरब लीग ने दमिश्क़ को इस संघ से निलंबित कर दिया गया था। अरब लीग का अगला सम्मलेन मार्च में अल्जीरिया में होगा। संयुक्त अरब अमीरात और अल्जीरिया समेत कई अरब देश इस संघ में सीरिया की वापसी का समर्थन कर चुके हैं।

Exit mobile version