ISCPress

इस्राईल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पर्यटन को लेकर समझौता

इस्राईल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पर्यटन को लेकर समझौता संयुक्त अरब अमीरात और इस्राईल ने अपने संबंधों को और मजबूत करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की है।

इस्राईल ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। संयुक्त अरब अमीरात सरकार की ओर से इस्राईल के साथ पर्यटन क्षेत्र में समझौते की खबर दी गई है।

आई मॉनिटर 24 की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात पर्यटन परिषद के अध्यक्ष एवं उद्यमिता और लघु तथा मध्यम उद्यम राज्यमंत्री अहमद बलहूल फलासी और इस्राईल के पर्यटन मंत्री के बीच हुई बातचीत में दोनों देशों ने पर्यटन को बढ़ावा देने पर सहमति जताई है।

संयुक्त अरब अमीरात न्यूज़ एजेंसी WAM की रिपोर्ट के अनुसार दोनों पक्षों ने इस बैठक के बीच पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग तथा सरकारी एवं निजी स्तर पर आर्थिक सहयोग के अवसरों को बढ़ाने और कारोबारी जगत के लिए नए एवं विविध अवसरों उपलब्ध कराने के मुद्दे पर चर्चा की।

दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग एवं पर्यटन क्षेत्र में विकास दोनों ही देशों की प्राथमिकता है अल फलासी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात और इस्राईल के संबंध तेजी से विकसित हो रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम आने वाले समय में अपने साझा हितों एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इन संबंधों को और अधिक मजबूत बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि सितंबर 2020 के बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने के बाद दोनों देशों के ग़ैर तेल व्यापार लगभग 700 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। हम दोनों देशों के बीच पर्यटन विभाग में भी काफी तेजी देखी गई है इस अवधि में ढाई लाख से अधिक इस्राईली नागरिकों ने संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया है। आने वाले समय में दोनों देश इससे क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करेंगे और यह आंकड़ा और बढ़ेगा।

इससे पहले इस्राईल के i24 नेटवर्क ने भी खुलासा किया था कि इस्राईल सरकार की ओर से 202 व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह अबू धाबी में संयुक्त अरब अमीरात के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ मुलाकात करेगा।

इस रिपोर्ट के अनुसार इस प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता हापोलिम बैंक के अध्यक्ष रूवेन क्रुपिक, डोव कोटलर बैंक के सीईओ और इस्राईल एक्सपोर्ट इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष आदिव बारूच करेंगे।

इस्राईल का मुख्य लक्ष्य उन्नत प्रौद्योगिकी , कृषि प्रौद्योगिकी, ऊर्जा , फिल्टर तकनीक में व्यापार करने के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात और इस्राईल के बाद बीच खाद्य प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य एवं जल, साइबर स्पेस एवं परिवहन के साथ-साथ निर्माण के क्षेत्र में अपने संबंधों को मजबूत बनाना है।

Exit mobile version