ISCPress

सऊदी गठबंधन को झटका, यमन के प्रमुख क्षेत्रों पर जनांदोलन का क़ब्ज़ा

सऊदी गठबंधन को झटका, यमन के प्रमुख क्षेत्रों पर जनांदोलन का क़ब्ज़ा यमन जनांदोलन अंसारुल्लाह ने सेंट्रल यमन के प्रमुख क्षेत्रों में सऊदी गठबंधन को मात देते हुए अपने नियंत्रण में ले लिया है।

सऊदी गठबंधन को जोर का झटका देते हुए यमन संयुक्त बलों ने देश के मध्य में स्थित अल बैज़ा प्रांत के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार यमन जनांदोलन और यमन सेना ने संयुक्त रूप से अपने सैन्य अभियान को तेज करते हुए बुधवार को अलबैज़ा प्रांत के अल समावा जिले पर कब्जा कर लिया है।

यमन के अपदस्थ भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी के लड़ाकों को अल समावा ज़िले से भगाते हुए जनांदोलन ने पूर्ण रूप से इस क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है। अतिक्रमणकारी सऊदी गठबंधन के खिलाफ अपने ताबड़तोड़ हमलों को तेज़ करते हुए यमन संयुक्त बलों ने अल समावा से मिलने वाले मुक़ारास के भी अधिकांश क्षेत्रों को आजाद करा लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार मुक़ारास के कई भागों में मंसूर हादी के मज़दूरों और यमन संयुक्त बलों के बीच संघर्ष जारी है। इस संघर्ष में मरने वाले लोगों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन चिकित्सा सूत्रों का कहना है कि दोनों ओर से भारी संख्या में लोग मारे गए अथवा घायल हुए हैं।

याद रहे कि यमन सेना स्वंयसेवी समूहों की सहायता से अतिक्रमणकारी गठबंधन के कब्जे से देश के अधिकांश भाग को आजाद करा चुकी है। 2015 से ही सऊदी अरब नीत अतिक्रमणकारी गठबंधन यमन के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है जिसमें अब तक लाखों लोग बेघर हो गए हैं तथा हजारों बेगुनाह नागरिकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

सऊदी अरब की ओर से यमन की संपूर्ण नाकाबंदी के कारण यह देश सदी की सबसे बड़ी मानव त्रासदी का सामना कर रहा है।

 

Exit mobile version