Site icon ISCPress

ग़ाज़ा में इज़रायली हमलों से 3 दिन में 592 आम नागरिक शहीद

ग़ाज़ा में इज़रायली हमलों से 3 दिन में 592 आम नागरिक शहीद

इज़रायल ने बीते तीन दिनों में ग़ाज़ा पट्टी में लगातार हमले किए हैं। इग़रायल के हमलों से ग़ाज़ा में कोहराम मच गया है। ग़ाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बृहस्पतिवार के किए गए हमलों में कम से कम 85 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।

इस बीच इज़रायली सेना ने कहा है कि वह अब फ़िलिस्तीनियों को दक्षिण से उत्तरी ग़ाज़ा में प्रवेश की अनुमति नहीं देगी। इसके साथ ही सेना ने उत्तरी ग़ा़ज़ा में नाकाबंदी फिर से बहाल कर दी है, जो जनवरी के संघर्ष विराम से पहले अधिकांश समय युद्ध के दौरान कायम थी।

इज़रायल ने मंगलवार सुबह भी गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए थे जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 400 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे। इज़रायल की ओर से बुधवार को भी गाजा पट्टी में भीषण बमबारी की गई थी जिसमें कम से कम 35 लोग मारे गए थे। इजरायल की ओर से किए जा रहे हमलों में कई लोग घायल भी हुए हैं।

बता दें कि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा में हवाई हमले ‘सिर्फ शुरुआत हैं’ और युद्धविराम वार्ता ‘हमले जारी रहने’ के दौरान होगी।

राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित रिकॉर्डेड (पहले से रिकॉर्ड) बयान में नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल तब तक हमले करता रहेगा जब तक कि वह अपने सभी युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता, जिसमें हमास को नष्ट करना और इसके द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाना शामिल है।

Exit mobile version