Site icon ISCPress

फिलिस्तीन, इस्राईल के हमले में 43 शहीद, सऊदी अरब की रहस्यमयी चुप्पी

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले में अब तक 13 बच्चों और तीन महिलाओं समेत कम से कम 43 लोग मारे गए हैं जबकि 296 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

जहाँ इस्राईल की इस कार्रवाई पर विश्व भर में प्रतिक्रिया का दौर जारी है सऊदी अरब रहस्यमयी चुप्पी साधे हुए है आले सऊद ने इस युद्ध की ओर कोई संकेत न करते हुए सिर्फ इस्राईल की पिछली कार्रवाईयों पर प्रतक्रिया दी है। सऊदी अरब ने कहा कि हम शैख़ जर्राह से फिलिस्तीनी परिवार को निकालने और उन पर आदेश थोपने के खिलाफ हैं।

सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान ने कहा कि सऊदी राजशाही शैख़ जर्राह से फिलिस्तीनी परिवार को निकालने और उन पर अपनी संप्रभुता थोपने और किसी भी एक पक्षीय कार्रवाई के खिलाफ है।

 

Exit mobile version