Site icon ISCPress

इज़रायली हमलों में अब तक 224 लोग शहीद हो चुके हैं: ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय

इज़रायली हमलों में अब तक 224 लोग शहीद हो चुके हैं: ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में इज़रायल के हालिया हमलों की भयावह मानवीय कीमत को उजागर किया है। मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन किरमानपुर ने कहा कि इज़रायल द्वारा “सिर्फ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने” का दावा पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है। उनके अनुसार, इज़रायली हमलों में अब तक कुल 1,481 लोग मारे गए या घायल हुए हैं, जिनमें से 224 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि घायलों में 1,277 मरीजों को देश के अलग-अलग मेडिकल विश्वविद्यालयों से जुड़े अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 522 को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 90% से ज़्यादा घायल और मृतक आम नागरिक हैं, न कि सैन्यकर्मी, जैसा कि इज़रायली मीडिया या अधिकारियों द्वारा प्रचारित किया जा रहा है।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले को मानवता के खिलाफ हमला बताया है और कहा कि यह घटना इज़रायल की तथाकथित “सटीक सैन्य कार्रवाई” के दावों की पोल खोलती है। मंत्रालय का कहना है कि यह एक अंधाधुंध और जानबूझकर की गई आक्रामकता है, जो न केवल ईरानी संप्रभुता का उल्लंघन करती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों की भी घोर अवहेलना है।

यह बयान ऐसे समय आया है जब ईरान के कई शहरों में जनाक्रोश चरम पर है, और आम नागरिक इज़रायली कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, वैश्विक समुदाय की ओर से अब तक कोई निर्णायक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Exit mobile version