ISCPress

बारेजानी ने कुर्द संगठन पीकेके को क्षेत्र एवं कुर्दिस्तान के लिए बताया खतरा

इराक के कुर्दिस्तान स्वायत्त क्षेत्र के प्रधानमंत्री मसरूर बारेज़ानी ने कुर्द सशस्त्र संगठन PKK को उत्तरी इराक और सीरिया के कुर्द बहुल क्षेत्र के लिए गंभीर खतरा बताया है।
मसरूर बारेज़ानी ने सीरिया मामलों में ट्रम्प के विशेष दूत जोएल रीबू से फोन पर वार्ता करते हुए PKK को क्षेत्र के लिए खतरा बताते हुए आतंकी संगठन आईएसआईएस से साझा संघर्ष की ज़रूरत पर बल दिया।
मसरूर बारेज़ानी ने गत रविवार पीकेके और कुर्द बलों के बीच हुई झड़पों की बात करते हुए pkk के हमलों की निंदा करते हुए कहा कि इन झड़पों में कुर्द पेशमर्गा बल के 3 जवान मारे गए हैं।
इस कुर्द नेता ने कहा कि सीरियन डेमोक्रेटिक फ्रंट को PKK के प्रभाव से निकलना होगा और SDF को जो सहायता मिलती है उस में से PKK को कुछ भी नहीं मिलना चाहिए।

Exit mobile version