ईरान और सऊदी अरब के बीच अब ओमान में होगी वार्ता
ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता को लेकर समय-समय पर खबरें आती रही हैं। अब ओमान के राजनीतिक सूत्रों ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री राजकुमार फैसल बिन फरहान की ओमान यात्रा को ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता से लिंक देते हुए कहा है कि ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता बग़दाद के बजाए अब मस्कत में होगी।
इन सूत्रों ने कहा कि ओमान और सऊदी अरब के बीच जारी मुलाकात और प्रतिनिधि दलों के आने जाने से यह अवसर मिलेगा के दोनों देशों के बीच नए स्तर पर और अधिक स्वतंत्र रूप से संबंधों का विकास हो।
सूत्रों ने कहा कि ओमान सल्तनत यमन और सऊदी अरब के बीच जारी युद्ध के साथ-साथ ईरान और सऊदी अरब को भी एक दूसरे के करीब लाने के लिए प्रयास कर रही है।
ओमान ने ईरान और सऊदी अरब के बीच दूसरे दौर की वार्ता की मेजबानी को स्वीकार कर लिया है।
याद रहे कि ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता के पहले चरण की मेजबानी इराक ने की थी। इराक में दोनों देशों के बीच हुई बैठक में दोनों पक्षों ने अपनी अपनी मांगे एक दूसरे को सौंपी थी।

