इस्राईल के समाचार चैनल कान ने खबर देते हुए कहा है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर अंदर देश की 50 से अधिक कंपनियों पर सायबर हमले हुए हैं। इस समाचार चैनल के अनुसार इन हमलों के कारण कई कंपनियों का काम काज पूरी तरह ठप हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार इन हमलों के कारण देश की बहुत से गोपनीय जानकारियां हमलावरों को मिल गई हैं।
इस्राईल की 50 से अधिक कंपनियों पर सायबर हमले, कई पूरी तरह ठप

