ISCPress

इस्राईल की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ईरानी हैकर्स के निशाने पर !

इस्राईल ने ईरान के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि ईरानी हैकर्स का एक ग्रुप इस्राईल के विमानन उद्योग को साइबर हमलों का निशाना बना रहा है।
इस्राईली समाचार पत्र यदीऊत अहारनूत के अनुसार ईरानी हैकर्स के एक ग्रुप Pay2key ने एक बयान जारी करते हुए इस्राईल की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के कई सिस्टम को हैक करने का एलान किया है।
यदीऊत अहारनूत के अनुसार इस से पहले भी हैकर्स के इसी ग्रुप ने इस्राईल की कई कंपनियों को निशाना बनाते हुए हैक कर लिया था जिस में शरबीत जैसी कई अहम् कंपनियां शामिल थी। वहीँ मुस्लिम जगत विशेष कर अरब जगत और मीडिल ईस्ट में हैकर्स के इस काम को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है और इसे इस्राईल के खिलाफ बदले की कार्रवाई बताते हुए इस काम की इस्राईल के आगे घुटने टेकने वाले वाले देशों से तुलना करते हुए अरब शासकों को खरी खोटी सुनाई जा रही है।

Exit mobile version