ISCPress

इस्राइल ने ग़ाज़ा पट्टी पर हवाई हमला किया

इस्राइल ने ग़ाज़ा पट्टी पर हवाई हमला किया

रिपोर्ट के अनुसार इस्राइली सेना ने फिलिस्तीन के गाज़ा पट्टी पर हवाई हमला किया है, बताया जा रहा है कि यह हमला गाज़ा की तरफ़ से दो राकेट दागे जाने के जवाब मे किया गया है।

इस्राइली सेना ने बताया है कि उन्होंने ग़ाज़ा पट्टी के असकलान क्षेत्र पर दागे जाने वाले दो रॉकेटों को इंटरसेप्ट किया है।
फिलिस्तीन के सराया अलकुद्स ने रॉकेट दागने की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा है कि यह हमला इस्राइली सेनाओं द्वारा तीन फिलिस्तीनियों की हत्या के जबाव में किया गया है।

हमास की सैन्य शाखा सराया अल कुद्स के करीबी मीडिया स्रोतों ने भी लिखा है कि असकलान पर रॉकेट हमला जेनिन क्षेत्र में इस संगठन के तीन सदस्यों की इस्राइली बलों द्वारा शहादत के बदल मे किया गया है।

फिलिस्तीनी सूचना केंद्र के अनुसार इस्राइली सेना का कहना है कि यह हमला गाज़ा पट्टी की तरफ़ से एक रॉकेट दागे जाने का जवाब है। इस्राइली बलों ने हमास के अड्डे को निशाना बनाकर अब तक सात से अधिक मिसाइल दागे हैं।
इस्राइली सेना का दावा है कि असकलान क्षेत्र पर हमले के जवाब में हमास के केंद्रों और उनकी हथियार बनाने की एक फैक्ट्री को निशाना बनाया गया है।

इस्राइल के ड्रोनों ने गाजा पट्टी के पूर्व में ज़ैतीन क्षेत्र में हमास के एक वॉच टावर और एक खेत को निशाना बनाया है। फिलिस्तीनी सूत्रों का कहना है कि इन हमलों में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हालांकि इबरी भाषा के समाचार पत्रों ने लिखा है कि इस्राइली सेना ने खान यूनुस के पूर्व में सीमा क्षेत्र की तरफ़ बढ़ते फिलिस्तीनियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की है। साथ ही फिलिस्तीनी मीडिया का कहना है कि इस्राइल की युद्धक नौकाओं ने फिलिस्तीनी मछुआरों को पर गोलीबारी की है।

ग़ौर करने वाली बात यह भी है कि इस्राईल और फ़िलिस्तीन के बीच शांति समझौता होने के बाद एक बार फिर यह हवाई हमले शुरू हो गए हैं, 21 मई से पहले 11 दिन तक दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ था।

Exit mobile version