इज़रायली विमानों की वेस्ट बैंक और बेरूत पर बमबारी, अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन पर हमला किया

इज़रायली विमानों की वेस्ट बैंक और बेरूत पर बमबारी, अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन पर हमला किया

इजरायली सेना ने युद्धक विमानों के जरिए फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में क्रूर ऑपरेशन को अंजाम दिया है। यहां एक इमारत पर बम गिराए गए, जिसके परिणामस्वरूप 18 लोग शहीद हो गए। अल जजीरा के मुताबिक, इजरायली सेना ने गुरुवार देर रात वेस्ट बैंक के तुल्कर्म शरणार्थी शिविर पर हमला किया, जिसमें 18 लोगों की मौत kहो गई।

यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के हवाई हमले

अमेरिका, ब्रिटिश गठबंधन के युद्धक विमानों ने यमन के पश्चिमी शहर हुदेदाह पर दो हवाई हमले किए हैं। अल-मसीरा टेलीविजन चैनल के मुताबिक, यूएस-यूके गठबंधन के विमानों ने हुदेदाह के पश्चिमी इलाके जबाना पर 2 हवाई हमले किए हैं। हमले को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

24 घंटे में 30 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए

अरब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 20 सालों में यह पहली बार है कि इजरायल ने वेस्ट बैंक में किसी लक्ष्य या इमारत को निशाना बनाने के लिए फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया है, हालांकि इससे पहले वह छोटे ड्रोन्स का इस्तेमाल कर चुका है।

उधर, ग़ाज़ा में शुक्रवार सुबह से हुए इजरायली हमलों में अब तक 9 लोग शहीद हो गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं। इस तरह पिछले 24 घंटे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। फ़िलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इज़रायली युद्धक विमानों ने तुल्कर्म शिविर में हम्माम के पड़ोस में एक कैफे पर हमला किया। तुल्कर्म में फिलिस्तीनी गुटों के समन्वयक फैसल सलामा ने सिन्हुआ को बताया कि बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।

उधर, इजरायली वायुसेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर बमबारी की है, इजरायली सेना ने कहा है कि बेरूत में हमले का निशाना हिजबुल्लाह के वरिष्ठ नेता हाशिम सफीउद्दीन थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल यह भी दावा कर रहा है कि लेबनानी प्रतिरोध संगठन हिजबुल्लाह के नेता मोहम्मद यूसुफ अनीसी भी शहीद हो गए हैं। बता दें कि हाशिम सफीउद्दीन हिजबुल्लाह के अपेक्षित महासचिव थे, ऐसी खबरें थीं कि हिजबुल्लाह के शहीद महासचिव सैयद हसन नसरल्लाह की शहादत के बाद उनके करीबी रिश्तेदार हाशिम सफीउद्दीन को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हिजबुल्लाह ने अभी तक इजरायली दावे की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

इज़रायली हवाई हमलों में 37 लोग मारे गए और 151 घायल हुए

पिछले 24 घंटों में लेबनान के अलग-अलग इलाकों में इजरायली हवाई हमलों में मृतकों की संख्या 37 पहुंच गई है, जबकि 151 लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। मंत्रालय ने कहा कि बेरूत में नौ लोग मारे गए और 24 अन्य घायल हो गए। इसमें कहा गया है कि माउंट लेबनान में दो लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए, जबकि बालबाक हरमल गवर्नरेट में नौ लोग घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles